IPS News : सीनियर IPS अधिकारी पवन देव का प्रमोशन हुआ है। पवन देव 1992 के आईपीएस है, गृह मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आईपीएस पवन देव को पुलिस महानिदेशक (DG) के पद पर पदोन्नत किया गया है। गृह विभाग ने पदोन्नति आदेश जारी कर दिया है। पवन देव अभी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रमुख हैं। पवन देव का पदोन्नति लाभ 2 जुलाई 2024 से प्रभावी माना जाएगा।
![](https://dabangrajdhani.in/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-10-02-09-49-40-964_com.android.chrome-edit-770x1024.jpg)