IPS D Shravan : IPS डी श्रवण को NIA में डीआईजी बनाया गया है। केंद्र सरकार ने आईपीएस श्रवण को रिलीव करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखा है। 2008 बैच के IPS डी श्रवण (Davuluri Shravan) अभी पुलिस शस्त्र बल हेडक्वार्टर सेंटर रेंज में पोस्टेड है। केंद्र में वो बतौर 5 साल के लिए डिप्टेशन पर जा रहे हैं। डी श्रवण कई जिलों से एसपी रह चुके हैं। उन्होंने नक्सल प्रभावित सुकमा, कोंडगांव, कोरबा, मुंगेली, राजनांदगांव और जगदलपुर जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्य किया है। आपको बता दें डी श्रवण मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं, उन्होंने करियर का ज्यादा वक्त नक्सल इलाके में ही गुजारा। वो ट्रेन पीरियड में जगदपुर कोतवाली, केशकाल एसडीओपी भी रहे । वहीं सुकमा में वो बतौर एसपी दो साल तक पदस्थ रहे।
