भाटापारा।भाटापारा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 18.860 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जगदीश वर्मा है, जो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मउरानीपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कहरी का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर सूचना पर साइबर सेल और थाना भाटापारा शहर पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्किट हाउस भाटापारा के पास आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 18.860 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1,88,060 रुपये है। इसके अलावा, आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 40/2025 धारा 20B NDPS एक्ट पंजीबद्ध किया गया है और आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।