रायपुर
छत्तीसगढ़ में अब दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। बिलासपुर में भी एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेट क्रिकेट संघ ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने मंजूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ में बीसीसीआई का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा। इसके लिए अब प्रशासन बिलासपुर में 20 एकड़ जमीन की तलाश कर रहा है। स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी राज्य क्रिकेट संघ को मिली है।
आपको बता दें कि, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को राज्य सरकार ने बनवाया है। जिसके कारण इसमें राज्य के कई विभागों का दखल रहता है। इसके संचालन व मेंटेनेंस में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से बीसीसीआई की ओर से संचालित होगा।