Instagram Story Mention Feature : अगर आप भी अपना ज्यादातर समय इंस्टाग्राम पर बिताते हैं और दोस्तों के साथ स्टोरी उपलोड करते हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आने वाली है। ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते समय मेंशन करना भूल जाते हैं या फिर ज्यादा लोग होने के कारण मेंशन करने से कुछ लोग रह जाते हैं। ऐसे लोगों की परेशानी अब इंस्टाग्राम ने कम कर दी है।
जी हां, अब आपको मेशन न करने के कारण स्टोरी को डिलीट कर के दोबारा पोस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योकि अब आपको पब्लिश स्टोरी में ही किसी को भी मेंशन और रिमूव करने का ऑप्शन मिलेगा। Instagram के इस नए फीचर में अब आप अपनी पुरानी स्टोरी में भी किसी को भी मेंशन कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो किसी को भी अन टैग भी कर सकते हैं। अब ये कैसे होगा, आइए जानते हैं…
Instagram में स्टोरी पब्लिश्ड होने के बाद कैसे करें मेंशन?
- Instagram पर स्टोरी पोस्ट करने के बाद अगर आप टैग करना भूल गए हैं तो इसके लिए पोस्ट की हुई स्टोरी को ओपन करें।
- इसके बाद राइट कॉर्नल में दिख रही तीन डॉट पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको ऐड मेंशन का ऑप्शन शो होगा।
- ऐड मेंशन पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके फलोइंग लिस्ट शो हो जाएगी।
- आप यहां पर नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं और डन पर क्लिक कर के स्टोरी में मेंशन कर सकते हैं।
Instagram में स्टोरी से अनटैग कैसे करें?
- अगर आप अपनी पहले से पब्लिश स्टोरी में से किसी को मेंशन से हटाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको स्टोरी पर जाना होगा।
- राइट कॉर्नर में शो हो रही थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- अगर आपको बाहर ही रिमूव टैग का ऑप्शन मिलता है तो ठीक, नहीं तो आप मोर पर क्लिक करें।
- अब स्टोरी मेंशन पर जाएं यहां पर रिमूव टैग पर क्लिक करें।