नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आजकल लोगों की निर्भरता बढ़ती जा रही है. वहीँ ट्विटर लगातार अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है जिससे यूजर्स को तगड़ा एक्सपीरियंस मिल सके और हाल ही में कंपनी ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू किया है जिसके तहत वेरीफाइड बैज हासिल करने के लिए अब यूजर्स को हर महीने एक तय रकम चुकानी .
पूरी दुनिया भर में ट्विटर यूजर्स के ऊपर यह नया नियम लागू हो रहा है जिसके बाद बहुत सारे टि्वटर यूजर्स इस नए नियम के खिलाफ भी आ चुके हैं और बहुत सारे यूजर्स ने प्लेटफार्म छोड़ने का फैसला भी कर लिया है. ट्विटर के खिलाफ बढ़ते हुए रोष को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मानो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स मौके का फायदा उठाना चाहते हैं.
आपको बता दें कि टि्वटर को टक्कर देने के लिए आने वाले कुछ ही हफ्तों में इंस्टाग्राम एक नया एप्लीकेशन मार्केट में उतार सकता है जो टेक्स्ट आधारित होगा और ट्विटर जैसे और ट्विटर से बेहतर फीचर्स इसमें शामिल किए जा सकते हैं जो यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किए जा रहे हैं.आपको बता दें कि ट्विटर सालों पुराना एप्लीकेशन है जो अब पहले से ज्यादा चर्चा में बना हुआ है हालांकि अब यूजर्स को ट्विटर पर पहले जैसा मजा नहीं आ रहा है क्योंकि अब ट्विटर चलाने और इस पर वेरिफिकेशन लेने के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे.