रायपुर : रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (PHQ) में ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मौके पर फोरेंसिक एक्सटपर्ट की टीम भी पहुंची है और जांच पड़ताल की जा रही है।
यह पूरी घटना नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र की है। इंस्पेक्टर ने खुद को बैरक में बंद कर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर बटालियन का अफसर था और पीएचक्यू में ड्यूटी पर तैनात था। इंस्पेक्टर की आत्महत्या के कारणों की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। इंस्पेक्टर का नाम अनिल सिंह गहरवाल उम्र (46 वर्ष) है। वह सतना, मध्यप्रदेश का रहने वाला था।