रायपुर : राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडिय में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। एक बार फिर आज शाम 4 बजे से विंडो पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन टिकट मिलेगी।
बता दे कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार 21 जनवरी को इंटरनेशनल वन डे मैच का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भारत की टीम न्यूजीलैंड रायपुर से भिड़ेगी। रायपुर में शहीद वीर नारायण अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद 2013 में पहली बार आईपीएल मैच हुआ था।
उसके बाद आईपीएल के कई मैच हुए। रोड सेफ्टी टूनामेंट में कई टीमें आईं, बड़े-बड़े खिलाड़ी भी आए। लेकिन, अभी तक इंटरनेशन मैच का आयोजन नहीं हुआ था। लिहाजा, भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह है। हर आदमी इस पहले अंतरराष्ट्रीय मैच का हिस्सा बनन चाहता है।