नई दिल्ली : श्रीलंका को टी 20 सीरीज में हराने के बाद भारत ने आज वनडे सीरीज के पहले मैच में 67 रन से शिकस्त दे दी और जीत के साथ सीरीज की शुरुआत कर दी। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच आज मंगलवार को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में हुआ था। श्रीलंका ने टॉस जीतते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था लेकिन कोहली के बल्ले से आग की तरह निकले शतक ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और श्रीलंका को 374 रन का लक्ष्या दिया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 45वां वनडे शतक बनाया। घर में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया। जबकि शुभमन गिल (70 रन) ने 5वीं फिफ्टी जमाई। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया।
जवाबी पारी में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी। उसके कप्तान दसुन शनाका (108) ने दूसरा वनडे शतक जमाया। लंकाई टीम के ओपनर पथुम निसंका (72 रन) ने अर्धशतक जमाया। जबकि धनंजय डी सिल्वा 47 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के शतक को लोग बाबा का आशीर्वाद भी मान रहे हैं। विराट कोहली हाल ही में परिवार के साथ वृन्दावन में रमन रेती मार्ग स्थित केली कुंज में हित प्रेमानंद गोविंद महाराज के यहां गए थे। वे पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ यहां 45 मिनट तक रुके और आध्यात्मिक चर्चा कर उनका आशीर्वाद भी लिया था ।