नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने लोगों को कंफर्म टिकट बुक करने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला किया है. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के करोड़ों रेलवे यात्रियों के साथ साझा की है. अपनी नई मुहिम में अब भारतीय रेलवे टिकट जारी करने की क्षमता प्रति मिनट 25000 से बढ़ाकर 2.25 लाख करने और पूछताछ की क्षमता प्रति मिनट चार लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने की योजना बना रहा है.
रेल मंत्री ने पेश किया रोड मैप
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘हमारी योजना यात्री आरक्षण व्यवस्था की अवसंरचना को बेहतर करने की है. फिलहाल प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट जारी करने की क्षमता है. हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है.’ रेलवे मंत्री वैष्णव ने अपने संवाददाता सम्मेलन में ये भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 7000 किलोमीटर की नयी रेल पटरी बिछाने का भी लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे खुले रहने वाले ‘जन सुविधा’ स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा तोहफा!
वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है. रेलवे किराए में वरिष्ठ नागरिकों को जो 50 फीसदी की छूट मिलती थी, वह जल्द बहाल हो सकती है. कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने 3 श्रेणियों को छोड़कर सभी के किराए में रियायत बंद कर दी थी.