रायपुर:- देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. सीएम विष्णुदेव साय रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे. अरुण साव बिलासपुर में झंडा फहराएंगे. सीएम साय ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है.उन्होंने कहा “इस आज़ादी के महापर्व को स्वच्छता और देशभक्ति के संग मनाएं”. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा-आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक एवं मंगलकामनाएं. माँ भारती की आज़ादी के पावन संग्राम में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी अमर वीरों को शत-शत नमन। आइए, इस गौरवमयी अवसर पर हम सब मिलकर ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें.
सरगुजा में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कृषि मंत्री नेताम ने किया ध्वजारोहण
सरगुजा :
संभाग मुख्यालय सरगुजा में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने ध्वजारोहण किया. समारोह के मुख्य अतिथि राम विचार नेताम ने सफेद कपोत उड़ाकर आजादी के जश्न की शुरुआत की, स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस जवानों, एनसीसी और स्काउट गाइड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट और हर्ष फायर किया, इस दौरान मुख्य अतिथि ने जिप्सी से परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली.