नई दिल्ली : ICC महिला टी20 विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका हैं। वहीं आज से भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलगी। यह मुकाबला आज केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। वहीं बिस्माह मारूफ पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 6.30 बजे से आयोजित होगा। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला वैसे भी रोमांचक होता है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है। उप-कप्तान स्मृति मंधाना उंगली की चोट के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होगी और उनका बाकी के मैचों में खेलना संदिग्ध है। स्मृति मंधाना के बाहर होने के चलते बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली शेफाली वर्मा भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने को उत्सुक होंगी। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स से भी अच्छी पारी की उम्मीद है।
जानें कब कहा और कैसे देखे मैच
कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 विश्व कप का मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 विश्व कप का मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 विश्व कप का मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 विश्व कप का मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम छह बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
महिला टी20 विश्व कप के मैच प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
