बेमेतरा : गाली-गलौच करने वाले युवक ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग के सिर पर लोहे की हथौड़ी से वार किया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में बेमेतरा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां वह जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया थाना क्षेत्र का है। थानखम्हरिया थाना प्रभारी एसआई राजकुमार साहू ने बताया कि 24 सितंबर को प्रार्थी पनमेश्वर निषाद उम्र 25 निवासी ग्राम सैगोना थानाखम्हरिया जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। 24 सितंबर को सामुदायिक भवन सैगोना में काम करने गया था। पिता हृदय राम निषाद भी काम कर रहे थे। सामुदायिक भवन से लगा हुआ गनपत निषाद का मकान है, जहां पर अपने परिवार को गनपत गाली दे रहा थे।
हृदय निषाद ने गाली देने से मना किया तो गनपत निषाद ने सामुदायिक भवन में आकर समझाने वाले कौन हो बोलते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे लोहे की हथौड़ी से सिर में मार दिया। इससे हृदय राम बेहोश होकर जमीन में गिर गया। इसे जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गनपत निषाद पिता मोहित निषाद उम्र 25 निवासी ग्राम सैगोना थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।