नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 का उद्घाटन किया. इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की संयुक्त लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है. इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा वर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने रोहणी में रोड शो किया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इन परियोजनाओं के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस एक्सप्रेसवे का नाम द्वारका है, जिस स्थान पर यह कार्यक्रम हो रहा है वह रोहिणी है. मैं भी द्वारकाधीश की धरती से हूं. ‘पूरा माहौल बहुत कृष्णमय हो गया है’.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह अगस्त महीना आजादी और क्रांति के रंगों में रंगा है. आजादी के इस उत्सव के बीच, आज देश की राजधानी दिल्ली, विकास की क्रांति की साक्षी बन रही है. थोड़ी देर पहले ही दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड की कनेक्टिविटी मिली है. इससे दिल्ली, गुरुग्राम और पूरे एनसीआर के लोगों की सुविधा बढ़ेगी… 15 अगस्त को लाल किले से मैंने देश की अर्थव्यवस्था, देश की आत्मनिर्भरता और देश के आत्मविश्वास की बात पूरे विश्वास के साथ कही थी. जब दुनिया भारत को देखती है और उसका मूल्यांकन करती है, तो उसकी पहली नजर हमारी राजधानी दिल्ली पर पड़ती है. इसलिए, हमें दिल्ली को विकास का एक ऐसा मॉडल बनाना है, जहां सभी को लगे कि हां, यह एक विकासशील भारत की राजधानी है.