सीकर:- शहर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, महिला किरण उर्फ पिंकी चौधरी ने अपने चार बच्चों के साथ अनिरुद्ध रेजिडेंसी स्थित फ्लैट में आत्महत्या की. पुलिस का कहना है कि यह घटना कई दिन पुरानी है और शव सड़ चुके हैं.
फ्लैट से आने लगी तेज दुर्गंध: सीओ सुरेश शर्मा ने बताया कि फ्लैट काफी दिनों से बंद था और बिल्डिंग से तेज दुर्गंध आ रही थी. आसपास के लोगों को जब बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा खुलवाया गया. जैसे ही पुलिस टीम अंदर गई, तो चार बच्चों और महिला के शव फर्श पर पड़े मिले. सीओ ने कहा कि स्थिति इतनी भयावह थी कि अंदर घुसना मुश्किल हो रहा था. दुर्गंध कम करने के लिए पुलिस ने अगरबत्ती और इत्र का उपयोग किया, तब जाकर टीम अंदर प्रवेश कर सकी.
पति से अनबन के चलते रह रही थी अलग: सीओ सुरेश शर्मा के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि किरण अपने पति से अनबन के चलते पिछले कुछ समय से बच्चों के साथ अलग रह रही थी. सीओ ने बताया कि किरण का पहले पति से 2019 में तलाक हो गया था, जिससे उसे एक बेटा और एक बेटी थी. इसके बाद उसने दूसरी शादी की, जिससे भी एक बेटा और एक बेटी हुई.