मेरी नहीं तो तू किसी और की भी नहीं हो सकती, सनकी आशिक ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के सीने में मारा चाकू
छत्तीसगढ़:- कोरबा जिले में प्यार की एक खौफनाक कहानी ने हिंसा की शक्ल ले ली। डिंगापुर रिक्शा पारा में एक सनकी आशिक ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के सीने में चाकू घोंप दिया। लड़की की एक ही ‘गलती’ थी – उसने रिलेशनशिप को खत्म करने की हिम्मत दिखाई थी।
घटना रामपुर थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार (7 जून) को पीड़िता और उसकी मां आरोपी 19) को समझाने उसके घर गए थे कि वह लड़की को परेशान करना बंद करे। लेकिन राहुल तो शायद दरिंदगी की हदें पार करने के इरादे से बैठा था। कहासुनी के बीच वह भड़क गया और लड़की पर हमला कर दिया। मां ने बचाव की कोशिश की तो उसे भी चोटें आईं।
पीड़िता, जो अभी नाबालिग है, का बयान रोंगटे खड़े कर देता है। उसने बताया, “वो अक्सर घर में घुसकर गाली देता था। कहता था कि तू अगर मेरी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। मोहल्ले में मेरी बेइज्जती हो गई है, अब तुझे भी चैन से नहीं रहने दूंगा। पहले भी चेहरे पर हमला किया था, अब सीने में चाकू मारा है। हर बार कहता है – जेल से निकलकर फिर मारूंगा।”
लड़की के मुताबिक, राहुल बेरोजगार है लेकिन हिंसा और पागलपन में पूरी तरह ‘कमिटेड’। इतना ही नहीं, वह कई बार पहले भी जानलेवा हमला कर चुका है – पीड़िता के चेहरे पर टांके लगे थे और अब सीने में चाकू से हमला कर दिया।
सरकारी मुलाजिम का बेटा, लेकिन आदतें अपराधी की
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक के पिता स्वास्थ्य विभाग में सरकारी कर्मचारी हैं। बावजूद इसके, उसका बेटा मोहल्ले की बेटियों के लिए खौफ का नाम बन गया है।पीड़िता के शरीर पर पहले से कई पुराने चोटों के निशान हैं। अब यह ताजा वारदात फिर से उसकी जान को खतरे में डाल रही है। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि – क्या अगली बार लड़की की जान बच पाएगी?