बीजापुर: जिले के भोपालपटनम थाना इलाके में सोमवार को IED ब्लास्ट हुआ है. IED की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया, वहीं 3 जवान घायल हुए हैं. भोपालपटनम अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जवानों को बीजापुर रेफर किया गया है.
सर्चिंग में निकली थी टीम: पुलिस अधिकारी ने कहा कि, 17 अगस्त को नेशनल पार्क इलाके में DRG की टीम नक्सल ऑपरेशन अभियान के तहत निकाली थी. इसके बाद अगले दिन यानी ,सोमवार सुबह नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में कुछ जवान आ गए. इनमें DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए. IED विस्फोट प्रेशर था या कमांड स्विच था, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.
बाकी जवान खतरे से बाहर: इस ब्लास्ट में तीन और जवान घायल हुए हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस अधिकारी ASP चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि घायल 3 जवानों की स्थिति सामान्य है. बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है.
चिल्ला मरका गांव के पास ब्लास्ट: बीजापुर जिले में नक्सलियों की बड़ी कायराना हरकत सामने आई. चिल्ला मरका गांव के नजदीक नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है. घटना भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क