मुंबई:- महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की जासूसी की और उसका वीडियो बनाकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी दोनों ही क्लास वन पुलिस अधिकारी हैं.
जानकारी के मुताबिक पति ने जासूसी कैमरा लगाकर अपनी पत्नी की नहाते समय और अन्य निजी पलों का वीडियो बनाया और फिर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इस मामले में 30 वर्षीय पीड़ित पत्नी ने अंबेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
2020 में हुई थी शादी
पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति समेत सात ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.2020 में दोनों की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति अपनी पत्नी पर शक करता था और उसे लगातार गालियां और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.
कैमरे लगाकर जासूसी
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति ने जासूसी कैमरे लगाकर अपनी पत्नी के नहाते हुए और निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे. उसने पत्नी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे कार की किश्त चुकाने के लिए डेढ़ लाख रुपये लाने के लिए मजबूर किया था.
अम्बेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
शादी के बाद से लगातार प्रताड़ित किए जाने, चरित्र पर शक करने, मारपीट और बेइज्जती किए जाने से तंग आकर पत्नी ने आखिरकार अम्बेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने पति और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है.