रायपुर:- जिले के अभनपुर थाना इलाके में एक घर में 2 लाशें मिली हैं. दोनों आपस में पति पत्नी हैं जो बिरोदा गांव में रहते थे. बुधवार की सुबह अभनपुर पुलिस को सूचना मिली कि घर के अंदर पति-पत्नी की डेडबॉडी पड़ी हुई है. इस सूचना के आधार पर अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
अलग-अलग जगह थे शव: पुलिस के साथ ही FSL की टीम, डॉग स्कॉड भी मौके पर पहुंची. मृतक का नाम भूखन ध्रुव और और मृतिका का नाम रुक्मणी ध्रुव बताया जा रहा है. जिसमें पति भूखन की लाश घर के अंदर पलंग पर थी वहीं पत्नी रुक्मणी की डेडबॉडी जमीन पर थी.
चोट के भी निशान: पुलिस के मुताबिक डेडबॉडी पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. ऐसे में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मर्ग पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गई है.
हमें बुधवार की सुबह 8 बजे सूचना दी गई थी कि बिरोदा गांव में बुजुर्ग दंपति की डेडबॉडी घर के अंदर पड़ी हुई है. बुजुर्ग दंपत्ति के साथ परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था. पति पत्नी गांव में रहकर खेती किसानी का काम करते थे.- अभनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम
तीन संतान हैं: मृतक दंपति के तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़की और एक लड़का है. मृतक दंपति के दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है जो ससुराल पाटन और धमतरी में है. मृतक दंपति का बेटा रायपुर में रहता है. पुलिस परिवार के सदस्यों का बयान लेने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति की डेड बॉडी एक दिन पुरानी बताई जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, फिलहाल हर एंगल से जांच जारी है.