इंटरस्टेट ठग निकले पति पत्नी, डेढ़ करोड़ की कर चुके हैं धोखाधड़ी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
भिलाई:- जल्द अमीर बनने का सपना देखने वाले लोग अक्सर ठगी के शिकार बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है भिलाई में जहां जय प्रदीप नाम के शख्स से इस दंपत्ति ने लाखों रुपए ठग लिए. ठगे गए लोगों की लिस्ट में सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि कई लोग शामिल हैं. ठग दंपत्ति ने पीड़ितों को ट्रैवल एजेंसी में फ्रेंचाइजी दिलाने और दूसरी स्कीमों के जरिए फायदा पहुंचाने का लालच दिया गया. पीड़ित जब ठग दंपत्ति के लालच में फंस गए तो उन लोगों से आरोपियों ने करोडो़ं की ठगी कर ली.
अंतर्राज्यीय ठग दंपत्ति गिरफ्तार:
ठगी के आरोपी दंपत्ति नागेश कुमार धारा और आरती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि ”इनके खिलाफ बंगलुरु में भी ठगी की शिकायत दर्ज है. इसके अलावा बालोद के दल्ली राजहरा में भी अपराध दर्ज है. ठग दंपत्ति के खिलाफ जय प्रदीप उम्र 49 साल ने शिकायत दर्ज कराई थी.
टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी में निवेश के नाम पर ठगी:
आरोप है कि ठग दंपत्ति ने टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की. एक फरियादी से आरोपियों ने 45 लाख रुपए ले लिए. रामकिशोर सिंह नाम के शख्स से 10 लाख 40 हजार रुपए लिए. इंद्रजीत कौर से 80 हजार, विवेक विश्वकर्मा से 10 लाख 40 हजार और इंद्रजीत गुलाटी से 2 लाख रुपए ठग लिए.
स्मृति नगर थाना क्षेत्र: थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में धारा 420,120-बी के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नागेश कुमार धारा (52 वर्ष) निवासी रामदास नगर कडलू कसरगोड़ थाना/जिला कसरगोड और आरती (52 साल ) निवासी ग्राम कसरगोड को न्यायालय से प्रोडक्शन वांरट जारी कराकर गिरफ्तार किया गया.