बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए नई सुविधा उपलब्ध कराई है। ई-रेत संगवारी मोबाईल एप्लीकेशन 1.0 के जरिए रॉयल्टी फ्री रेत दिला रहा है, जिले में अब इसके सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं।
गांव-गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने मोबाईल एप्लीकेशन का उपयोग कर अपने घर के निर्माण के लिउ रॉयल्टी फ्री रेत की बुकिंग कर रहा है। इस ऐप के माध्यम से आसानी से ही तत्काल परमिशन जारी होते हुए 3 घंटे के भीतर ही नजदीकी अधिकृत रेत घाट से रेत उपलब्ध कराया जा रहा है।
एक हितग्राही 5 ट्रिप तक रेत निकाल सकेगा प्रदेश में इस तरह पहली बार मोबाईल एप्लिकेशन के जरिए अवैध रेत परिवहन पर नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है। जिलें में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 26 हजार हितग्राही पंजीकृत है।
ई- रेत पोर्टल से छोटे वाहन जैसे ट्रेक्टर्स से स्वीकृत खदानों में रायल्टी मुक्त निकासी किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। एक आवास निर्माण में 5 ट्रेक्टर ट्रिप (15 घन मीटर) रेत की आवश्यकता होगी। एक हितग्राही अधिकतम 5 ट्रिप तक रेत की निकासी कर सकेगा।