टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले बैटिंग करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 236 रनों पर रोक दिया.
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 69 के स्कोर पर शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया था. गिल 24 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने भी 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की पार्टनरशिप की.

