कोलकाता:- पश्चिम बंगाल को कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनानी है, घुसपैठ रोकनी है, भ्रष्टाचार रोकना है और हिंदुओं का पलायन रोकना है.
अमित शाह ने कहा, “…सालों तक बंगाल पर कम्युनिस्टों का शासन रहा. उसके बाद ममता बनर्जी ‘मां, माटी, मानुष’ का नारा देकर आईं. उन्होंने बंगाल की महान भूमि को घुसपैठ, महिलाओं पर अत्याचार, अपराध, बम विस्फोट और हिंदुओं के साथ अनैतिकता की भूमि में बदल दिया.
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के सीएम बनने के बाद पश्चिम बंगाल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई…दीदी, मेरी बात सुनो, अब आपका समय खत्म हो गया है. बीजेपी 2026 में सरकार बनाएगी. गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “मैं भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही टीएमसी सत्ता से हटेगी, हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी, भले ही वे जमीन के नीचे छिपे हों.
ममता बनर्जी को चुनौती
उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर दीदी (ममता बनर्जी) में हिम्मत है तो वह बिना हिंसा के चुनाव लड़कर देखें, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. ममता बनर्जी ने वोटबैंक के लिए तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं. पहलगाम में हमारे लोग मारे गए… ऑपरेशन सिंदूर के तहत हम 100 किलोमीटर (पाकिस्तान के अंदर) गए और उनके मुख्यालय को नष्ट कर दिया. सैकड़ों आतंकवादी मारे गए, और इससे दीदी के पेट में दर्द होता है.”
गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक भाषण दिया और ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया. उन्होंने देश की करोड़ों महिलाओं की भावनाओं के साथ भी खेला है… पश्चिम बंगाल की बहनों और माताओं को आगामी चुनावों में ममता बनर्जी को सिंदूर का महत्व सिखाना चाहिए.
‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ’
उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी चाहे जितना भी पाकिस्तानी आतंकवादियों का पक्ष लें, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह पीएम मोदी की सरकार है और ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. जो कोई भी हिम्मत करेगा, उसे उचित जवाब दिया जाएगा.