रायपुर:- एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस रिमांड में चल रहे आरोपियों को 15 सितंबर तक सभी जेल भेज दिया गया। नव्या मलिक, विधि अग्रवाल, ऋषि राज टंडन, हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था। पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की एक स्पेशल टीम जांच कर रही है। इनके बयान के आधार पर पुलिस आने वाले दिनों में ड्रग्स रैकेट से जुड़े पैडलर के साथ ड्रग्स आपूर्ति करने वालों को गिरफ्तार करेगी।
पुलिस जांच के मुताबिक नव्या, विधि और ऋषि राज कई बार विदेश यात्रा कर चुके हैं। आरोपियों ने किस उद्देश्य से विदेश यात्रा की है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। नव्या, विधि और ऋषि राज ने विदेश यात्रा का कारण कारोबार से होना बताया है। पुलिस को आरोपियों के इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका है। जिसकी जांच उनके फोन से की जा रही है।
ई-वेस्ट मैनेजमेंट का काम करता था टंडन
ऋषि राज टंडन पेशे से ई-वेस्ट मैनेजमेंट का काम करता था। वह ज्यादातर समय मुंबई में रहता था। बताया जा रहा है, मुंबई में रहने के दौरान ऋषि राज नव्या के संपर्क में आया। पुलिस ने ऋषि राज को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हर्ष, विधि और नव्या को ड्रग्स कस्टमर के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराता था। रायपुर के ग्राहकों की लिस्ट भी उसने ही उपलब्ध करवाई।
नेता पुत्र के साथ तुर्किए की सैर
राजधानी के एक नेता के बेटा जो पेशे से कारोबारी है उसके साथ नव्या मलिक तर्किए गई है। नेता पुत्र के साथ नव्या का कनेक्शन है इसकी जांच पुलिस कर रही है। ड्रग्स मामले में कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। इस वजह से पुलिस पर दबाव भी है। हालांकि अब तक पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी प्रदान नहीं की गई है।