रायपुर:- छत्तीसगढ़ में 24 से 28 घंटे में भारी बारिश होने के आसार हैं. कुछ जिलों के लिए तो बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. लगभग सभी जिलों बादल बरसने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है.
जानिए आपका जिला कौन से रंग के अलर्ट में है
राजधानी में जमकर बारिश: शुक्रवार को राजधानी रायपुर में भी गुरुवार की रात से लगातार रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. अब तक रायपुर में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 24 से 48 घंटे का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और द्रोणिका के प्रभाव से पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम बना है. इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश के आसार हैं.
जानिए अलग-अलग अलर्ट का क्या मतलब है?
येलो अलर्टः इसका मतलब है सतर्क रहें. यह चेतावनी आमतौर पर तभी दी जाती है जब मौसम में संभावित परिवर्तन की आशंका हो लेकिन जनजीवन को ज्यादा प्रभावित ना करे. किसी क्षेत्र या जिले में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट होता है.
ऑरेंज अलर्टः यह येलो से थोड़ा ज्यादा अलर्ट रखने के लिए इस्तेमाल होता है. यानी स्थिति सामान्य नहीं है, मौसम गंभीर हो सकता है. भारी बारिश, बर्फबारी, तूफान या लू जैसी परिस्थितियों के लिए जारी किया जाता है. इसमें बाढ़, लैंड स्लाइड की घटनाएं हो सकती हैं.
रेड अलर्टः ये एक प्रकार से सबसे ज्यादा खतरनाक या आखिरी चेतावनी होती है. इसका मतलब अत्यधिक भारी बारिश, तूफान या बाढ़ जैसी स्थितियां क्षेत्र में बन सकती है. यह चेतावनी सीधे तौर पर जान-माल के नुकसान का भी संकेत है.
शनिवार को कैसा रहेगा मौसम: शनिवार को दुर्ग संभाग के एक-दो जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही भारी वर्षा होने के आसार हैं. बस्तर संभाग के एक-दो जिलों में, बिलासपुर संभाग के एक दो जिलों में, रायपुर में शनिवार को बारिश होगी.
अब छत्तीसगढ़ में बारिश के आंकड़े पर नजर
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 500.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 783.4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है. बेमेतरा जिले में सबसे कम 271.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है.