जगदलपुर:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में है. शाह कुछ देर में बस्तर पहुंचने वाले हैं. यहां वे विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की अहम रस्म मुरिया दरबार में शामिल होंगे. इसके बाद जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला प्रदर्शनी जाएंगे. उसके बाद केंद्रीय मंत्री आम सभा को संबोधित करेंगे.
बस्तर में मूसलाधार बारिश, अमित शाह जगदलपुर रवाना
अमित शाह के दौरे से पहले बस्तर में मूसलाधार बारिश हो रही है. सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ देर पहले रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.
लालबाग मैदान में स्वदेशी मेला में शामिल होंगे अमित शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह 1:25 से 2:30 बजे तक जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. अमित शाह मंच से आम सभा को संबोधित भी करेंगे. जिसके बाद विशेष विमान से रवाना होंगे.

