रीवा :- जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव में बुधवार की दोपहर एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक 22 वर्षीय युवती ने प्रेम प्रसंग में मिले धोखे से आहत होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मृतिका ने आत्मघाती कदम उठाने से दो दिन पहले ही अपने पिता को प्रेमी की बेवफाई और मानसिक प्रताड़ना के बारे में अवगत कराया था.पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
जानकारी के अनुसार, मृतिका गुढ़ थाना क्षेत्र के हरदी गांव निवासी संदीप कोल के साथ पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.परिजनों का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने जाल में फंसाए रखा.हाल ही में जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो युवक ने अपनी सगाई कहीं और होने की बात कहकर शादी से साफ इनकार कर दिया.
घटना दोपहर करीब 1:00 बजे की है। घर के सदस्य जब काम से लौटे, तो एक मासूम बच्ची ने कमरे का दरवाजा खोला। उसने देखा कि युवती फंदे से लटक रही है.अबोध बच्ची ने बाहर आकर परिजनों से कहा कि “बुआ झूला झूल रही हैं.” जब परिजन अंदर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
परिजनों ने बताया कि मृतिका पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थी. उसने अपने पिता से कहा था कि संदीप उसे धोखा दे रहा है और अब वह किसी और का होने जा रहा है.चौरहटा पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के बयानों और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

