कोरबा।कोरबा में जिला शिक्षाधिकारी ने मनमानी करने वाले एक हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल के हेड मास्टर सप्ताह में महज एक दिन विद्यालय पहुंचते और पूरे सप्ताह की हाजिरी लगा लिया करते थे। जिसकी शिकायत गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों द्वारा किया गया था। इस शिकायत की जांच के बाद डीईओं ने अध्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही करने वाले हेड मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कोरबा विकासखंड के प्रा.शा.करूमौहा का है। बताया जा रहा है कि यहां हेड मास्टर के पद पर आनंद तिवारी की पोस्टिंग थी। लेकिन बच्चों के बेहतर अध्यापन कार्य के बजाये खुद हेड मास्टर स्कूल से अक्सर नदारद रहा करते थे। गांव के सरपंच और पंच सहित अन्य ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि हेड मास्टर आनंद तिवारी सप्ताह में महज एक दिन स्कूल आते है और बच्चों को पढ़ाई कराने के बजाये सप्ताह भर की पूरी हाजिरी पर हस्ताक्षर कर वापस घर चले जाते है।
बीईओं द्वारा इस शिकायत की जांच की गयी। जांच में पाया गया कि इससे पूर्व भी हेड मास्टर के खिलाफ इसी तरह की गंभीर लापरवाही पर एक वेतन वृद्धि रोका गया था। बावजूद इसके हेड मास्टर की लापरवाही में कोई सुधार दर्ज नही हुआ। बीईओं के जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाये जाने पर जिला शिक्षाधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने हेड मास्टर आनंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीईओं ने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था और अध्यापन कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी। भविष्य में भी इस तरह की मनमानी की शिकायत आने पर लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।