बिहार:- मधेपुरा में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. जिले के मुरलीगंज स्थित अंबिका कॉलेज के गेट पर 11वीं कक्षा की एक छात्रा पर जानलेवा हमला किया गया. आरोपी युवक ने बात करने से मना करने पर छात्रा को बांस से तब तक पीटा, जब तक वह लहूलुहान होकर बेहोश नहीं हो गई.
परीक्षा केंद्र के बाहर खूनी खेल
दोपहर करीब 12 बजे की है. पीड़िता अपनी 11वीं की परीक्षा देने कॉलेज पहुंची थी. चश्मदीदों के अनुसार, जयरामपुर का रहने वाला कुंदन कुमार (22 वर्ष) अपने दो साथियों, नंदन और लव के साथ पहले से घात लगाए बैठा था. जैसे ही छात्रा गेट पर पहुंची, कुंदन ने उस पर बात करने का दबाव बनाया. छात्रा के इनकार करते ही उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और पास के खेत से बांस उठाकर छात्रा पर टूट पड़ा.
मधेपुरा के पुलिस कप्तान ने हाल ही में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘अभया ब्रिगेड’ का गठन किया है. लेकिन सरेआम कॉलेज गेट पर हुई इस वारदात ने पुलिस के दावों की पोल खोल दी है. छात्रा के बाएं हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. उसकी सहेलियों और शिक्षकों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

