रायपुर : रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले कई महीनों से नशे की गोलियां, नशीली टैबलेट और गांजा-चरस समेत कई अवैध नशीले सामानों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। अब ऐसी ही एक कार्रवाई रायपुर पुलिस ने की है जहां आरोपी के कब्जे से 1.190 एमजी हेरोइन को जब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 12 हजार रूपए बताई जा रही है।
घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है। कल सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित वीर सावरकर नगर के पास एक व्यक्ति हेरोईन की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर ASP डीसी पटेल ने थाना प्रभारी आमानाका को कार्रवाई करने निर्देश दिए। थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में थाना आमानाका पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ा।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हरभजन सिंग बताया जो हीरापुर आमानाका निवासी है। टीम के सदस्यों ने जब आरोपी की तलाशी ली तब उसके पास से हेरोईन पाया गया। आरोपी हरभजन सिंग को गिरफ्तार कर थाना आमानाका में उसके खिलाफ धारा 22(क) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
