जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर से ऐसी घटना सामने आई हैं जिसे जानकार आप चौक जाएंगे। दरअसल जैसलमेर के रिदवा गांव के निवासी एक युवक नरपत राम को 29 दिसंबर को आयुक्तालय दिल्ली उत्तर से जीएसटी का 1 करोड़ 39 लाख 79 हजार रुपये का नोटिस मिला। जिसके बाद युवक समेत परिजनों के होश उड़ गए।
जबसे यह नोटिस मिला है, वह तबसे चिंता में हैं। युवक के होश उड़े हुए हैं। और यह सब हुआ है किसी और की वजह से, जिसने नरपत के पेन कार्ड में हेराफेरी की है और फर्म का संचालन कर रहा है. पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। युवक जब नोटिस लेकर सीए के पास गया तो उसे मालूम पड़ा कि उसके पेन कार्ड नम्बर से छेड़छाड़ कर कोई फर्म संचालित कर रहा है और उस फर्म में करोड़ों रूपये का टर्नओवर है।
इसकी शिकायत लेकर युवक सदर थाने गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। युवक नरपत राम ने बताया कि 29 दिसंबर को पोस्टमैन ने उसे एक लिफाफा दिया, जिसमें जीएसटी विभाग का नोटिस था। उसके बाद में वह जैसलमेर में सीए के पास गया तो उन्होंने बताया कि आपके नाम से दिल्ली में कोई फर्म संचालित हो रही है। नोटिस के मुताबिक, आपको 9 जनवरी से पहले दिल्ली जाकर 1 करोड़ 39 लाख 79 हजार रुपये जमा करवाने होंगे।