रायपुर ब्रेकिंग : महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ और प्रयागराज के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें:
रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल। दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल। बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल।
किन जिलों को होगा फायदा?
गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिलों के श्रद्धालु इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
देशभर में चलेंगी हजारों ट्रेनें:
महाकुंभ के दौरान रेलवे कुल 3,000 स्पेशल गाड़ियां और 13,000 से अधिक नियमित गाड़ियां चलाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बढ़ेगी श्रद्धालुओं की सुविधा:
छत्तीसगढ़ और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेनों की घोषणा से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफर न सिर्फ आसान होगा, बल्कि तेज और सुविधाजनक भी रहेगा। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु अपनी तैयारियां शुरू करें और यात्रा का आनंद लें!