रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावितों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि नक्सल प्रभावितों को राहत देने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावितों को पेंशन देने को लेकर विचार किया जा रहा है.
नक्सल प्रभावितों को पेंशन देगी सरकार – अरुण साव
नक्सल प्रभावितों को पेंशन देने के मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जो नक्सल हिंसा से प्रभावित लोग हैं उनका दर्द किसी ने नहीं सुना, जो कष्ट और तकलीफ इसमें हुई है. उनको दिल्ली ले जाया गया. राष्ट्रपति जी से मुलाकात कराई गई. हमारी सरकार उनके पुनर्वास कराने के लिए काम कर रही है, उन्होंने ने कहा कि प्रभावितों को पेंशन देने पर विचार किया जा रहा है. केंद्र और राज्य मिलकर प्रभावितों को पेंशन दे सकती है. हर महीने 6 से 10 हजार तक पेंशन मिल सकता है. 2 से 3 महीनों में सरकार नई योजना ला सकती है.