कोरबा : कोरबा जिले में चोरों का आतंक लगातार जारी है। यहां धान मिसाई कराने के लिए गांव गए परिवार के घर सुनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने सोने चांदी की जेवरात सहित 10 लाख का माल पार कर दिया है। घटना की सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली जा रही है।जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएसईबी कर्मी के गोपालपुर स्थित मकान में चोरी हुई है।
धनेंद्र ने बताया कि हरदीबाजार क्षेत्र के सिल्ली बोइदा में धनेंद्र सिंह की अच्छी-खासी खेती है। उनका पूरा परिवार धान की मिसाई के लिए शुक्रवार को सिल्ली बोइदा गया हुआ था। वहां दो दिनों तक कामकाज कराया। रविवार को उनका गोपालपुर लौटना हुआ। रास्ते में पड़ोसी का फोन कर, बताया कि घर पर चोरी हो गई है। घर पहुंचकर धनेंद्र ने देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है। 3 अलमारी को तोड़कर चोरों ने कैश, कंगन, मंगलसूत्र, पायल, झूमके, चेन समेत कई आभूषण पार कर दिए। चोरों ने लगभग 10 लाख कीमती सोने-चांदी के गहनों की चोरी की है। धनेंद्र ने घटना की जानकारी दर्री पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं चोर को पकड़ने डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है