रायपुर: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चार नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्रदान करेंगी।
7 फरवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से टूंडला के लिए ट्रेन संख्या 08863 और 8 फरवरी को टूंडला से वापस ट्रेन संख्या 08864 रवाना होगी, जिसका प्रमुख ठहराव भंडारा रोड, गोंदिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज और इटावा में होगा।
इसी तरह, रायपुर-टूंडला स्पेशल ट्रेन संख्या 08753 9 फरवरी को रायपुर से टूंडला के लिए और 10 फरवरी को ट्रेन संख्या 08754 वापस रायपुर के लिए चलेगी। यह ट्रेन रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज और इटावा में ठहरेगी।
16 फरवरी को दुर्ग-टूंडला स्पेशल ट्रेन संख्या 08767 दुर्ग से टूंडला के लिए रवाना होगी, जबकि 18 फरवरी को ट्रेन संख्या 08768 वापस दुर्ग के लिए चलेगी, और इसका प्रमुख ठहराव रायपुर, भाटापारा, गोंदिया, कटनी और प्रयागराज होगा।
इसके अलावा, नागपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन संख्या 01201 5 फरवरी को नागपुर से दानापुर के लिए रवाना हो चुकी है, और 6 फरवरी को यह ट्रेन संख्या 01202 वापस दानापुर से नागपुर के लिए जाएगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को एसी और स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रा अधिक आरामदायक होगी।