सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को बंडा आगमन हुआ। यहां उन्होंने तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 50.65 करोड़ रुपये की लागत वाले 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सभास्थल पर पहुंचने से पहले उन्होंने 35 करोड़ की लागत बने नवनिर्मित सांदीपनी स्कूल का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए किसानों से कहा कि इस साल से 2600 रुपये प्रति क्विटंल एमसएपी पर गेहूं की खरीदी की जाएगी।
कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने बंडा विधानसभा क्षेत्र के लिए लांच नदी परियोजना की मंजूरी दी। बंडा में बने सांदीपनी विद्यालय के भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह वीरों और हीरों की धरती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बुंदेलखंड में जीतकर सरकार तो बनाई लेकिन जनता का विश्वास नहीं जीता और काम नहीं किया। नदी जोड़ो अभियान के लिए काम नहीं किया। कांग्रेसियों आंखें हो तो देख लेना केन-बेतवा लिंक परियोजना का काम शुरू हो रहा है।
2600 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदेंगे गेहूं
सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसान कभी अपनी जमीन मत बेचना। केन बेतवा के बाद यह पूरा क्षेत्र पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि भावांतर के माध्यम सोयाबीन पर 5328 प्रति क्विंटल भावांतर की राशि किसानों को दी जा रही है। गेहूं इसी साल से 2600 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदेंगे। धान का बोनस दे रहे हैं। हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है।
लाडली बहनों को दे रहे हैं 1500
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना 1000 रुपये से शुरू की। अब 1500 रुपये बहनों को सरकार दे रही है। ये कांग्रेसी कहते हैं कि बहनों को पैसे नहीं देना चाहिए। यह दारू पी जाती हैं। उनको शर्म आना चाहिए। याद रखें हमारा मतदाता भूलता नहीं है।

