नई दिल्ली :– दिवाली के बाद सोना और चांदी दोनों की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। शुक्रवार सुबह यानी 24 अक्टूबर को भी सोना और चांदी के रेट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जो लोग आने वाली शादियों के लिए गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है।
सोने की कीमत में गिरावट
सुबह 9:25 बजे एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 123,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। इसमें 404 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। आज सोने का लो रिकॉर्ड 123,463 रुपये और हाई रिकॉर्ड 123,728 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
वहीं IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के मुताबिक, गुरुवार शाम 24 कैरेट सोने की कीमत 123,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 120,390 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
चांदी भी हुई सस्ती
सुबह 9:33 बजे एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 1 किलो के लिए 147,459 रुपये रही, जो पिछले सत्र से 1,053 रुपये कम है। आज चांदी ने 146,500 रुपये का लो और 147,459 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया।
किस शहर में सबसे सस्ता और महंगा सोना
रायपुर में आज सोना सबसे सस्ता मिल रहा है जहां 10 ग्राम की कीमत 123,210 रुपये है। वहीं, 1 किलो चांदी का भाव भी यहां सबसे कम यानी 146,640 रुपये दर्ज हुआ। कानपुर और लखनऊ में आज सोना सबसे महंगा है यहां 10 ग्राम का रेट 123,480 रुपये है, जबकि 1 किलो चांदी 147,010 रुपये में बिक रही है।

