राजनांदगांव:- बीते 25 जून को डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के प्रज्ञा गिरी पहाड़ी से एक बाबा को गिरफ्तार किया गया था. बाबा का नाम क्रांति बाबा है. उनके पास से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. जिसमें गांजे के साथ दूसरी चीजें शामिल हैं. पुलिस की जांच में इस केस को लेकर अहम खुलासे हुए हैं.
बाबा का आया गोवा कनेक्शन:
पुलिस की जांच में क्रांति बाबा का गोवा कनेक्शन सामने आया है. आरोपी बाबा गोवा में विदेशी पर्यटकों को योग सिखाता है. आश्रम से आपत्तिजनक सामान मिलने और गोवा कनेक्शन के खुलासे के बाद पुलिस ने डोंगरगढ़ स्थित बाबा के आश्रम को सील कर दिया है. पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.
आरोपी बाबा के पास से क्या मिला:
आरोपी बाबा के पास से पुलिस को 1 किलो 993 ग्राम गांजा मिला है. इसके अलावा फार्म हाउस से सेक्स टॉय और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. जिसके बाद बाबा से पूछताछ की गई बाबा ने बताया कि 10 से अधिक एनजीओ का वह डायरेक्टर है. इसके साथ ही 100 से अधिक देशों की यात्रा वह कर चुका है. आरोपी 20 वर्ष बाद डोंगरगढ़ जाकर योगा आश्रम का निर्माण किया और गोवा की शैली में इसे आगे बढ़ाना चाह रहा था. जिससे इस क्षेत्र के युवाओं और पर्यटकों को लुभाया जा सके.
प्रज्ञा गिरी पहाड़ी पर आश्रम फैलाने की थी योजना:
पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी बाबा प्रज्ञा गिरी पहाड़ी पर गोवा की तर्ज पर कार्य करना चाह रहा था. वह इसके लिए आश्रम का विस्तार कर रहा था. यहां बाबा दो महीने से आश्रम का निर्माण कर रहा था. बाबा के द्वारा विदेशी पर्यटकों को योग सीखने और अन्य चीजों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
इस मामले में अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले में खुलासा हो पाएगा. बाबा के आश्रम से मिले सभी सामानों की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके हिसाब से आगे और कार्रवाई की जाएगी.- आशीष कुंजाम, एसडीओपी, डोंगरगढ़,राजनांदगांव और डोंगरगढ़ पुलिस बाबा के विदेश यात्रा की जांच कर रहा है. इस जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. अभी बाबा को जेल भेजा गया है.