कोरबा:- बांकीमोंगरा में तीन दिन पहले सब स्टेशन मैदान में एक अज्ञात व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली थी. मृतक की पहचान अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू(38 वर्ष) के रूप में की गई. मृतक अयोध्यापुरी जैलगांव, थाना दर्री का निवासी था. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक की गर्लफ्रेंड उससे काफी परेशान रहती थी. जिसने उसकी हत्या की साजिश रची. मृतक की गर्लफ्रेंड ने ही अपने एक्स हस्बैंड के साथ मिलकर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या करवा दी थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक की गर्लफ्रेंड उसके एक्स हस्बैंड के साथ हत्या की वारदात में शामिल दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया. सभी चार आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है.
गर्लफ्रेड ने कराया दिया बॉयफ्रेंड का मर्डर: 4 जुलाई को खून से लथपथ शव की सूचना पर बांकीमोंगरा थाना के थानेदार चमन लाल सिन्हा अपने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. दर्री सीएसपी विनय पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड के टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की गई, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया गया. संदेहियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतक की प्रेमिका पर शक हुआ.
लिव इन में रही थी महिला: दरअसल आरोपी महिला अपने पहले पति को छोड़कर मृतक के साथ लिव इन में रह रही थी. कॉल डिटेल और लोकेशन मिलने के आधार पर हत्या का संदेह अंजू पाठक पर गया, जो वर्तमान में मृतक अश्वनी के साथ लिव इन में रह रही थी. जिससे पूछताछ में पूर्व पति के साथ 2 और लोगों के नाम सामने आए. एकलव्य यादव उर्फ सीटू और अजय चौहान फिर तीसरा नाम सामने रंजीत मेहरा का आया.
पुलिस की पूछताछ में खुला भेद: कड़ाई से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि मृतक अश्वनी पाठक की हत्या की योजना अंजू पाठक ने ही बनाई थी. अंजू ने पूर्व पति अजय चौहान के साथ मिलकर हत्या करने के लिए एकलव्य यादव और अजय चौहान की मदद ली. अंजू के पूर्व पति ने उसे यह कहा कि ₹100000 में हम हत्या की वारदात को अंजाम दे सकते हैं, कुछ पैसों का लेनदेन भी हुआ था. दो अन्य आरोपी मृतक के सबसे करीबी दोस्त थे. इन्होंने ही मृतक को धोखे से बांकीमोंगरा सब स्टेशन के सामने मैदान में बुलाया. पहले मिलकर सबने शराब पीया और इसके बाद गले में चाकू से वार करते हुए अश्वनी की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे. लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा पाए, और आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गए.
पकड़े गए आरोपी: एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बांकीमोंगरा में एक शव मिला था. बाद में जिसकी पहचान पहचान दर्री थाना के अयोध्यापुरी निवासी अश्वनी पाठक के तौर पर हुई थी. जांच में यह बात सामने आई कि मृतक की प्रेमिका जो उसके साथ रह रही है. उसी ने अपने पूर्व पति के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. मृतक की गर्लफ्रेंड के पूर्व पति ने उसे कहा था कि हम ₹100000 में इस वारदात को अंजाम दे देंगे. 4300 रुपए का लेनदेन भी हुआ था. दो और लोगों को भी इस हत्या की वारदात में शामिल किया गया. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. विधिवत कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है.