नई दिल्ली :- साल का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण शुरू हो चुका है, जो रात 9:58 बजे से शुरू हुआ. इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा ने लाल रंग ले लिया, जिसे ब्लड मून कहा जाता है. भारत सहित कई देशों में यह अद्भुत दृश्य देखा गया, जिसने आकाश को एक जादुई लालिमा में रंग दिया.
ब्लड मून’ का अद्भुत दृश्य: चंद्रग्रहण की पूर्ण अवस्था में चांद हुआ लाल
जब चंद्रग्रहण अपनी पूर्ण अवस्था में पहुंचता है, तो आसमान में एक अद्भुत और मनमोहक दृश्य उभरता है, जिसे ‘ब्लड मून’ कहा जाता है, और चांद लाल दिखने लगता है।