अलवर:- राजस्थान के अलवर से मामूल विवाद में पीट- पीटकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यहां, 21 अगस्त को टपूकड़ा क्षेत्र में सोनू नाम के युवक का शव पड़ा हुआ मिला था. इसके बाद मामले की जांच पड़ताल में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सोनू अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर उन लोगों में बहस हो गई. शराब के नशे में इन लोगों ने पत्थर से पीट-पीट कर सोनू को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद लात घूसों से उसकी पसलियां तोड़ दी. सोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी.
खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र के तकीया की ढाणी के पास 21 अगस्त गुरुवार की देर रात शराब पार्टी के दौरान सोनू शर्मा की निर्मम हत्या का मामला सामने आया. टपूकड़ा थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में शराब पार्टी के दौरान मौजूद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने शराब के नशे में आपसी कहासुनी होने के बाद लात घूसे व पत्थरों की चोट मारकर सोनू को घायल कर दिया था. परिजनों को घायल होने की सूचना दी गई थी.
परिजनों ने सूचना के दौरान आरोपी के कपड़ों पर खून देखकर उसे उसी समय पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. टपूकड़ा थानाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सोनू दोस्तों के साथ मिलकर घर से कुछ दूरी पर एक खेत में शराब पार्टी कर रहा था. यहां से अन्य सभी लोग चले गए. लेकिन सोनू शर्मा और ऑटो चालक राजबीर उर्फ जैला पुत्र रामफल गुर्जर निवासी बुरहेड़ा वहीं पर बैठकर शराब पार्टी करते रहे.