नई दिल्ली:- बिहार सरकार ने 1 अगस्त से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली निशुल्क करने का फैसला लिया है. इस फैसले बिहार में करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को फयादा होगा और उन्हें मुफ्त बिजली मिलेगी. इसमें ऊर्जा शुल्क फिक्स्ड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक पहले 125 यूनिट पूरी तरह मुक्त होंगे. अतिरिक्त एक यूनिट पर पूर्व से लागू अनुदान दर से बिल बनेगा. साथ ही इस यूनिट पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी लिया जाएगा. बता दें कि बिहार फ्री बिजली देना वाला देश का पहला राज्य नहीं है. इससे पहले भी कई राज्यों में लोगों की फ्री बिजली दी जा रही है.
किन राज्यों में मिल रही मुफ्त बिजली
जनता को मुफ्त बिजली देने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान छत्तीसगढ़ , दिल्ली और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. बता दें कि सबसे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली की घोषणा की थी, जिसे बाद में बीजेपी सरकार ने जारी रखने का फैसला किया.
दिल्ली में कितने यूनिट बिजली मुफ्त
दिल्ली सरकार केंद्र शासित प्रदेश में 200 यूनिट तक फ्री बिजली देती है. आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान शुरू की गई इस योजना में 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर घरेलू उपभोक्ताओं को कोई बिल नहीं देना होता था, उन्हें बिल पर सब्सिडी मिलती है. इस योजना को बीजेपी सरकार में जारी रखा गया है.
आंध्र प्रदेश में 200 यूनिट फ्री
मार्च 2025 में आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने हथकरघा करने वालों को मुफ्त बिजली प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके तहत घरों को 200 यूनिट तक मुफ्त पावर देने का प्रस्ताव था. आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जी रवि कुमार ने विधानसभा में जानकारी दी थी कि TDP के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार किसानों को मुफ्त बिजली पर 12,400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है.
मंत्री ने कहा कि एन चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली सरकार के सत्ता में आने वाले कुछ समय के भीतर किसानों को 22,709 बिजली कनेक्शन दिए गए थे. कुमार ने कहा, “कुल मिलाकर, 69,975 कनेक्शनों को मंजूरी दी गई थी. प्रत्येक बिजली कनेक्शन पर, गठबंधन सरकार 2.6 लाख रुपये खर्च कर रही है.
कर्नाटक में भी 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली
कर्नाटक में आवासीय घरों को ग्रुह ज्योति योजना के तहत प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है. अगर एक घर की मासिक खपत 200 यूनिट से अधिक है, तो उन्हें 200-यूनिट सीमा से परे खपत की गई यूनिट के लिए भुगतान करना होता है. यह योजना प्रत्येक आवासीय घरेलू पर लागू होती है.
पंजाब में भी मुफ्त बिजली
पंजाब में भगवंत सिंह मान की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में प्रदेशवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली देती है. पंजाब में 1 जुलाई 2022 से घरेलू बिजली ‘बिल जीरो’ करने की योजना लागू की गई थी. इस योजना से पंजाब में करीब 90 फीसदी परिवारों को प्रतिमाह 300 यूनिट ‘मुफ्त बिजली’ योजना का लाभमिल रहा है.
तमिलनाडु 100 यूनिट बिजली मुफ्त
तमिलनाडु में भी घरेलू उपभोक्ता प्रति माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त के लिए पात्र हैं. इस योजना का उद्देश्य निवासियों को सस्ती बिजली प्रदान करना है. घरेलू उपभोक्ता फ्री बिजली की पहली 100 यूनिट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि दूसरी 100 यूनिट के लिए आधार मूल्य के 50 प्रतिश पर टैरिफ किया जाता है.
तेलंगाना की गृह ज्योति योजना
तेलंगाना सरकार ने इस साल की शुरुआत में गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी. सरकार के मुताबिक राज्य के फिलहाल 42.25 लाख लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है. यह योजना उन घरेलू उपभोक्ताओं पर लागू है जिनके पास खाद्य सुरक्षा कार्ड हैं और जो 200 यूनिट से कम बिजली खपत करते हैं.
महाराष्ट्र में बलिराजा मुफ्त बिजली योजना
महाराष्ट्र सरकार ने 2024 में मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना शुरू की , जो अप्रैल 2024 से मार्च 2029 तक प्रभावी है, यह योजना 7.5 हॉर्सपावर तक के कृषि पंपों का उपयोग करने वाले सभी किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान करती है. इस योजना से 44.06 लाख किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
राजस्थान फ्री बिजली
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राज्य सरकार का पहला बजट पेश किया जिसमें उन्होंने प्रदेशवासियों को फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. इसके तहत उन्होंने प्रदेश के 5 लाख परिवारों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था.
छत्तीसगढ़ की कृषक जीवन ज्योति योजना
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई कृषक जीवन ज्योति योजना एक कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को कृषि कार्यों के लिए निशुल्क बिजली प्रदान करके उनके वित्तीय बोझ को कम करना है. इस योजना के तहत पात्र किसान सालाना 6000 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं.
झारखंड में फ्री बिजली
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार 100 यूनिट फ्री बिजली दे रही थी. हालांति सोरेने के इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन को नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. उन्होंने पद संभालते ही ने घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली 100 यूनिट फ्री बिजली को बढ़ाकर 125 यूनिट कर दिया.
यूपी में मुफ्त बिजली
उत्तर प्रदेश सरकार कृषि कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले निजी नलकूपों के बिजली बिलों पर 100 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी इस पहल से 1.5 करोड़ किसानों और कुल मिलाकर लगभग 6 करोड़ लोगों को लाभ मिलने का अनुमान है.