लखनऊ :- शामली जिले में पानीपत-खटीमा हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के 4 युवकों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार कार हाइवे पर खड़ी डंपर में पीछे से घुस गई, जिसमें कार सवार चारों युवकों की मौत हो गई है. यह हादसा बाबरी थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा हाइवे पर बुटराड़ा गांव के पास हुआ. वहीं, हमीरपुर जिले में तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंद दिया, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा शनिवार को लखनऊ-अमेठी मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक से अपने घर लौट रहे दंपती को रौंद दिया. वहीं कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.
पहले जानें शामली हादसा कैसे हुआ: शामली के एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बाबरी बाबरी थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा हाइवे पर बुटराड़ा गांव के पास रात करीब 12 बजे हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे एक डंपर खड़ा था. पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसमें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
एएसपी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. चारों शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने कार के नंबर से पता लगाया है, कि यह गाड़ी सोनीपत, हरियाणा की है. युवकों की पहचान और परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है.
कार में मिली शराब की बोतल: एएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कार HR-19 K 8004 है, जो सोनीपत की है. संभवतः चारों युवक मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे थे. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया है.
अब जानें हमीरपुर में कैसे हुई तीन की मौत: हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव के पास हादसा हुआ है. गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंद दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीकृष्ण (22) पुत्र छोटेलाल श्रीवास, बृजभान (21) पुत्र इंद्रपाल ढीमर और राकेश (22) पुत्र नरेश श्रीवास तीनों निवासी सदरकैथा, थाना राठ के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मजदूरी के सिलसिले में राठ नगर आए थे. काम न मिलने पर वह शुक्रवार दोपहर घर लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी.
हादसे के बाद लगाया जाम: हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने शव सड़क पर रखकर राठ-पनवाड़ी रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में तोड़फोड़ भी की.
लखनऊ में सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर : गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को लखनऊ-अमेठी मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक से अपने घर लौट रहे दंपती को रौंद दिया. इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसा काजीखेड़ा मोड़ के पास हुआ है. इस हादसे में अमेठी निवासी सईद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी उजमा गंभीर रूप से घायल हो गईं.

