अलीगढ़:- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-91 पर नानऊ पुल के पास अकराबाद थाना क्षेत्र में एक कार और मिनी बस के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और गाड़ियों के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला। इस हादसे में मासूम बच्चों समेत चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण (देहात) अमृत जैन सहित भारी पुलिस बल और दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। आग बुझाने में करीब 30-40 मिनट लगे, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।