पूर्णिया :- बिहार के पूर्णिया जिले में कथित तौर पर जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई और उनके शव जला दिये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस टीम ने बताया कि, तीन महिलाओं सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा।
पूर्णिया के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि, ‘‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि टेटमा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पहले जादू-टोना करने के शक में हत्या की गई। ऐसा लगता है कि आरोपियों ने फिर उनके शवों को झाड़ियों में जला दिया। घटना रविवार रात की है।’’ मंडल ने बताया कि जांच से यह भी पता चला है कि सीता देवी, काली, रानी देवी, बाबू लाल और मंजीत राम की हत्या के दौरान कुल 30-40 ग्रामीण वहां मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद वे उनके शव को ट्रैक्टर में रखकर झाड़ियों में ले गए और जला दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के एक वर्ग ने दावा किया है कि गांव में हाल ही में हुई एक बच्चे की मौत के कारण यह हत्या की गई होगी। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुफ्फसिल पुलिस थाने के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘संदेह है कि हाल ही में गांव में काले जादू के कारण लड़के की मौत हुई है। इसकी आगे जांच की जा रही है। सभी मृतक एक विशेष जनजाति के थे।