पहले मां ने की हत्या, फिर भाई और मामा ने काटी गर्दन, इस वजह से घटना को दिया अंजाम
मेरठ:- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र में 12वीं की छात्रा आस्था उर्फ तनिष्का (17) की हत्या ने सभी को झकझोर दिया। पुलिस ने आस्था की मां राकेश देवी, दो मामा कमल सिंह और समर सिंह, ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपी मौसेरे भाई गौरव फरार है, जबकि आस्था के पिता, सीआरपीएफ जवान रमेश, पर भी साजिश का आरोप है। पुलिस गंगनहर में आस्था का कटा हुआ सिर तलाश रही है और डीएनए टेस्ट व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटा रही है।
पुलिस के अनुसार, आस्था की सोशल मीडिया के जरिए एक किशोर से दोस्ती थी। बुधवार को मां राकेश देवी ने आस्था को दोस्त से फोन पर बात करते देखा। विवाद के बाद राकेश ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने मायके वालों को बुलाया। रात को मामा, ममेरे भाई और मौसेरे भाई शव को महरौली के जंगल ले गए। वहां दरांती से आस्था का सिर काटा और धड़ बहादरपुर रजबहे में, जबकि सिर गंगनहर में फेंक दिया।
सुबह सिर कटी लाश मिली। सलवार की जेब से मिले फोन नंबर के जरिए पुलिस आस्था के दोस्त तक पहुंची, जिसने शव की पहचान की। इसके बाद राकेश, दोनों मामा और ममेरे भाई को हिरासत में लिया गया। शुरू में परिजनों ने शव की पहचान से इनकार किया, लेकिन सख्ती पर हत्या कबूल ली। चार आरोपियों को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गौरव की तलाश और साक्ष्य जुटाने का काम जारी है। चार्जशीट जल्द दाखिल होगी।