नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जासूसी के आरोप में वित्त मंत्रालय के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुमित है जो वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था. लेकिन काम के दौरान उसने खुद को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किया और पैसों के बदले वो सीक्रेट जानकारी दूसरे मुल्कों को दीं जो भारत के लिहाज से संवेदनशील रहीं। सुमित के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक इसी फोन से वो जासूसी को अंजाम दे रहा था। आरोपी Official Secret Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब कितने समय से ये शख्स वित्त मंत्रालय के साथ काम कर रहा था, किस प्रकार की जानकारी इसने दूसरे मुल्कों को दी, इसकी तरफ से कौन-कौन से देश तक खुफिया जानकारी दी गई, अभी कुछ भी सामने नहीं आया है। चूंकि मामला वित्त मंत्रालय से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद ही बयान जारी करने की बात कही है।