बिहार:- एक पिता की गोली मारकर महज इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने छठ्ठी का न्योता नहीं दिया। खगड़िया जिले में गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरचकला पंचायत के वार्ड 10 फुदकीचक पतरौन गांव में पुत्र की छठ्ठी का निमंत्रण नहीं देने से नाराज युवक ने पड़ोसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात हुई। मृतक फुदकीचक पतरौन गांव निवासी अरुण महतो का 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया महतो था। गोली उसके पड़ोसी जिच्छु मंडल ने मारी।
परिजन के अनुसार पड़ोस के ही जिच्छु मंडल से होली में गुलाल लगाने पर कन्हैया से विवाद हुआ था। इस कारण दोनों में बातचीत भी बंद हो गई थी। शुक्रवार को कन्हैया महतो के घर पुत्र जन्म पर छठ्ठी का भोज था। भोज में आरोपी जिच्छु मंडल के परिवार को निमंत्रण नही दिया गया था। शाम में कन्हैया गांव में घूम-घूमकर पड़ोस के लोगों को भोज में शामिल होने का निमंत्रण दे रहा था। गांव वालों को निमंत्रण देने के दौरान दोनों परिवारों के बीच कहासुनी होते-होते मारपीट होने लगी.
इसके बाद 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मामला शांत कराया। मारपीट में कन्हैया एवं उसके परिवार के कुछ लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोग अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराकर घर लौट रहे थे कि पतरौन गांव में ही पड़ोसी बदमाश जिच्छु मंडल ने कन्हैया महतो के सीने में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी। जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने छापेमारी कर जिच्छु मंडल को लोडेड पिस्तौल एवं बिन्दोलिया में रखे 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।