खरगोन:- मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र में झाड़ियों में नवजात शिशु को छोड़ने के मामले में पुलिस ने उसकी नाबालिग मां का पता लगा लिया गया है। दरअसल, उसके पिता ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसके चलते वह बच्ची पैदा हुई थी। झाड़ियों में फेंकने के चलते नवजात बच्ची को कई स्थानों पर चीटियों ने खा लिया था। पुलिस ने दुष्कर्म और नवजात बच्ची को फेंकने के मामले में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
4 अगस्त को महेश्वर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में एक दिन की बालिका शिशु झाड़ियों में पड़ी हुई मिली थी। इसके मुंह नाक और हाथ को चीटियों ने काट लिया था। महेश्वर के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 93 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
16 साल की बच्ची ने बताई पिता की करतूत
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि विवेचना के दौरान यह पता चला कि बच्चा एक 16 वर्षीय बालिका का है। वह बेहद कमजोर स्थिति में पाई गई। इसलिए उसे प्राथमिक तौर पर वन स्टाप सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उस घटना की जानकारी प्राप्त की तो बेहद खौफनाक बात पता चली।