मुजफ्फरपुर:- शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित माड़ीपुर इलाके में सोमवार की तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। खिड़की के रास्ते घर में घुसे अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक कनीय अभियंता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब इंजीनियर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। अपराधियों ने इंजीनियर को उनके ही परिवार के सामने मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान वैशाली जिले के देढूआ गांव निवासी मो. मुमताज के रूप में हुई है, जो वर्तमान में माड़ीपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। वह भगवानपुर (वैशाली) प्रखंड में पदस्थापित कनीय अभियंता थे। उन्होंने माड़ीपुर में जमीन खरीदकर अपना मकान भी बनाया था।
घटना सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि अपराधी बालकनी की खिड़की से अंदर घुसे और सीधे कमरे में पहुंचे, जहां पूरा परिवार सो रहा था। बेड पर ही मुमताज पर चाकू से वार कर दिया गया। हत्या से पहले कमरे में अपराधियों और मुमताज के बीच जमकर उठा-पटक हुई। कमरे में चारों ओर खून फैला मिला। वारदात के वक्त पत्नी और बच्चे भी कमरे में ही मौजूद थे। अपराधियों ने उनके सामने ही मुमताज की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मुमताज के परिजन वैशाली और अन्य जगहों से माड़ीपुर पहुंच गए। सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, डीएसपी सीमा कुमारी और थानेदार जयप्रकाश ने दल-बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक की पत्नी व बच्चों से पूछताछ की।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। जांच में जुटी टीम को कमरे से कई सुराग मिले हैं। परिजनों का कहना है कि लूट के दौरान विरोध करने पर मुमताज की हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।